सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न
साहिबगंज(झारखंड):सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में सदर अस्पताल साहिबगंज में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में अस्पताल के चिकित्सीय, प्रशासनिक और गुणवत्ता नियंत्रण से संबंधित कई निर्देश दिए गए। जिसका उद्देश्य अस्पताल सेवाओं में पारदर्शिता, अनुशासन और रोगी हित में सुधार लाना है।बैठक के दौरान डॉ पासवान ने सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ को पानी की थेर्मोस्टील फ्लास्क बोतल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। ताकि प्लास्टिक मुक्त वातावरण को बढ़ावा मिल सके।इसके अलावे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए ड्रेस कोड और नाम बैज अनिवार्य किया गया है। सिविल सर्जन ने स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वो स्वयं ड्रेस कोड का पालन करेंगे।
वार्ड में मरीज के परिजनों के लिए होगा सीमित विजिटिंग समय
डॉ पासवान ने आईपीडी वार्ड में मरीज के परिजनों के लिए सीमित विजिटिंग समय तय करने हेतु निर्देशित किया , ताकि मरीजों को आराम और संक्रमण से सुरक्षा मिल सके।नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे जेएसएसके योजना की जानकारी एवं शून्य खर्च सुविधा (जीरो आउट ऑफ़ पॉकेट एक्सपेंस) हेतु मरीजों के परिजनों को नियमित रूप से काउंसलिंग करें।साथ ही कहा की सभी डॉक्टर अपने अवकाश की सूचना मुख्यालय छोड़ने से कम से कम 48 घंटे पहले अनिवार्य रूप से सूचित करे।कहा की विशेष परिस्थिती में सक्षम अधिकारी के आदेश से मुख्यालय छोड़ेंगे। इसके साथ ही एसएनसीयु में बबल सीपीएपी मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे। ताकि नवजातों की उन्नत देखभाल की जा सके।
एमपडब्लू को उनके मूल कार्यक्षेत्र में भेजने का निर्देश
उन्होंने सदर अस्पताल में पदस्थापित एमपडब्लू की प्रतिनियुक्ति तत्काल समाप्त कर उन्हें उनके मूल कार्यक्षेत्र में भेजने हेतु निर्देशित किया । विभागीय स्तर पर मानकीकृत रेफरल स्लिप का मुद्रण कर उसका उपयोग अनिवार्य करने हेतु निर्देशित कियाlसभी आईपीडी मरीजों से सहमति पत्र (कंसेंट फॉर्म) लिया जाए और रिकॉर्ड रखने हेतु निर्देशित किया । आईपीडी एवं पीएनसी वार्ड में प्रत्येक शिफ्ट में डॉक्टरों द्वारा राउंड किया जाना अनिवार्य होगा। अस्पताल में दवाइयों का बफर स्टॉक बनाए रखा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक दवाएं उपलब्ध हों। बीपीएल मरीजों की सभी जांचें सेंट्रल लैब में की जाएं।जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिले।
एचआईवी टेस्ट किट और हीमोग्लोबिन किट की उपलब्धता
सिविल सर्जन ने अस्पताल स्टाफ एवं डॉक्टरों के लिए एक कॉफी-टी कॉर्नर की स्थापना हेतु निर्देशित किया।इसके अलावे लेबर रूम में एचआईवी टेस्ट किट और हीमोग्लोबिन किट की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। Gynae ओपीडी को शीघ्र प्रारंभ करने तथा जन औषधि केंद्र के लिए शीघ्र निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया।सिविल सर्जन ने सभी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणीकरण की दिशा में समूह भावना एवं समर्पण के साथ कार्य करें, ताकि सदर अस्पताल को एक उदाहरणीय संस्थान के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।