---Advertisement---

जिला केसीजी पुलिस टीम की गौ वंश तस्करो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही

On: Monday, July 14, 2025 2:31 AM
---Advertisement---

आरोपियों के कब्जे से तीन नग गौवंश एवम परिवहन में प्रयुक्त टाटा एस वाहन जप्त

छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट

केसीजी(छत्तीसगढ़):-खैरागढ़ पुलिस को ग्रामीणों से सुचना मिली की बेंद्रिडीह शीतला मंदिर के पास एक टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी  07 सीडी 2207 में गौवंश को निर्दयता पूर्वक अवैध रूप से परिवहन करते हुए ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए थाना खैरागढ़ पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर घेराबंदी कर उक्त वाहन को रुकवाया गया।मौके पर पुलिस ने वाहन से 03 नग गौवंश को बरामद किया।

इन्हें किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा  गौ वंश तस्करी करने वाले तीन आरोपी क्रमशः .ईश्वर दास बंजारे पिता अशोक बंजारे उम्र 25 साल, .मंजीत बंजारे पिता अशोक बंजारे उम्र 25 साल तथा .भुनेश्वर कोसरे पिता फूलदास कोसारे उम्र 19 साल सभी निवासी सूतिया थाना खैरागढ़ एवं  .खेदू राम मारकंडे फत्तू राम उम्र 45 साल निवासी चांदगढ़ी थाना खैरागढ़  को हिरासत में लिया गया।  इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 07 सीडी 2207 व 03 नग मवेशी  बरामद किया गया।

प्राथमिकी दर्ज

पुलिस द्वारा गौ वंश संबंधित  दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपियों द्वारा गौ वंश परिवहन के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में सूचक लक्की सिंह राजपूत के बयान पर अपराध क्रमांक 342/25 धारा 4,6,10,11(1)(d),11(1)e,11(1)(f) MV act की धारा 146/196, 3/181, 66/192 ,50,130/177 के तहत मामला दर्ज कर लिया  गया है ।  जिसे  न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment