---Advertisement---

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

On: Monday, July 14, 2025 1:39 AM
---Advertisement---

बच्चो को दी गई नि:शुल्क दवाई,जरुरतमन्द बच्चो को दी जायेगी नि:शुल्क चश्मा  

साहिबगंज(झारखंड): मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जनहित में आये दिन कार्यक्रम आयोजित की जाती है। लगातार 40 वर्षो से समाज और पूरे देश में युवा मंच के कार्यकर्ता सेवा भाव से लगे रहते है।जानकारी के अनुसार रविवार को मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर के अ म ख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । दीप हॉस्पिटल के डॉ  कुलदीप  द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। शिविर में 135 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और अपनी आंखों की जांच करवाई।जिसमें कुछ बच्चों को चिकित्सको द्वारा आँखों की जांचोपरांत दवाइयां दी गई एवं कुछ बच्चो को जरूरत के अनुसार नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।

हर महीना होगी जाँच

मंच द्वारा बताया गया है की शिविर में दीप हॉस्पिटल के चिकित्सक  और उनकी टीम के द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी गई ।इस कार्यक्रम में सस्ता सुंदर ऐप का भी सहयोग प्राप्त हुआ।इस दौरान  डॉक्टर कुलदीप ने कहा की आंख की रोशनी बढ़ाने के लिए सुबह खाली पैर मैदान में हरी घास जिसमें ओस की बूंदे हो, उस पर पैदल चलने से आंखों की रोशनी बढ़ती है।इसके साथ ही  हरे सब्जियों का सेवन अवश्य करना चाहिए। इन दिनों बच्चे सहित सभी लोग लगभग मोबाइल का उपयोग करते है।उन्होंने कहा की  मोबाइल लगातार ना देखें, अपनी आंखों को झपकी देते रहे। ताकि मोबाइल से  आंखों में सीधा संबंध कम रहेगा।मारवाड़ी युवा मंच ने जानकारी देते हुए बताया की हर महीना एक विद्यालय में शिविर लगाकर जरुरतमन्द बच्चों का निःशुल्क आँखों की जांच की जायेगी।

ये भी थे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन ऋषभ खुडनिया ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष गोकुल टिबरेवाल, सचिव श्वेता चौधरी, ज्योति नरसरिया, शैलजा भरतीया, आलोक भरतीया, जगदीश नर्सरिया, नवीन भगत, कंचन भगत, मोहित बागराजका, नानू तंबाकूवाला , सारिका सुरेखा, विकाश पारिख, संगीता शर्मा आदि का सहयोग  सहरानीय रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment