साहिबगंज(झारखंड)-कॉलेज के यूजी सेमेस्टर- 1 सत्र 2025- 29 के नामांकन शुक्ल में वृद्धि को लेकर कॉलेज में आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया गया। छात्रो ने बताया कि जब तक फीस बढ़ोतरी कम नहीं होगी तब तक तालाबंदी रहेगी। इस दौरान कार्यालय का कार्य भी प्रभावित रहा। छात्रों का मांग है कि यूजी सेमेस्टर 1 सत्र 2025- 29 में नए नामांकन शुल्क में वृद्धि की गई है, जो पिछले नामांकन शुल्क से कही अधिक है। जिससे ग़रीब छात्र छात्राओं को शुल्क देने में दिक्कत होगी।छात्रों ने कुलपति से अनुरोध किया है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए फिलहाल पुराने फीस लिया जाए। वही छात्र नायक श्री लाल मुर्मू व छात्र सचिव संदीप मुर्मू ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल एडमिशन फी, ट्यूशन फी, स्पोर्ट्स ,आर्ट, कल्चर ,बिल्डिंग मैनेजमेंट, डेवलपमेंट, लाइब्रेरी, कॉलेज एक्जाम फी ,रजिस्ट्रेशन फी ,स्टूडेंट यूनियन फी, लाइब्रेरी फी,एनएसएस एनसीसी सहित अन्य चीजों में बढ़ोतरी की गई है।जबकि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। हम कॉलेज प्रशासन सहित यूनिवर्सिटी स्तर पर मांग करते हैं कि इसका समाधान हो अन्यथा कॉलेज के प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन तक ताला जड़ा रहेगा। इस मौके पर पूर्व छात्र नायक विनोद मुर्मू, पूर्व छात्र सचिव लक्ष्मण टुडू ,ललित जी, बेटका बास्की, अभिषेक हांसदा, लालचंद सोरेन, प्रदीप हांसदा सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। वहीं प्राचार्य डॉ एस आर आई रिजवी ने बताया कि छात्रों की मांग को यूनिवर्सिटी स्तर पर रखी गई है।
नामांकन शुक्ल वृद्धि से नाराज छात्रों ने साहिबगंज कॉलेज में जड़ा ताला

By NEWS SPDi7
On: Saturday, July 12, 2025 8:37 PM

---Advertisement---