---Advertisement---

परिवार स्वास्थ्य मेला जागरुकता रथ रवाना

On: Saturday, July 12, 2025 2:38 AM
---Advertisement---

पाकुड़(झारखंड) : उपायुक्त व सिविल सर्जन  ने समाहरणालय स्थित परिसर से शुक्रवार को परिवार स्वास्थ्य मेला का प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडो में जाकर परिवार स्वास्थ्य मेला के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी देगा। यह मेला 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक कुल एक माह तक चलेगा। स्थायी परिवार नियोजन के तहत पुरूषो का नसबंदी एवं महिलाओं का बंध्याकरण किया जायेगा। इस बावत सिविल सर्जन ने बताया की इस वर्ष का थीम मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही है। ग्राम स्तर पर आम सभा के बैठकों में छोटा परिवार सुखी परिवार तथा सही अंतर ही है। स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चे का मंतर के संदेश को प्रचारित किया जाए।चौराहा बैठक के माध्यम से महिला एवं पुरुषों को नसबंदी हेतु उत्प्रेरित किया जाए। उत्प्रेरित करने वाले व्यक्ति को महिला बंध्याकरण हेतु 300 रू० एवं पुरुष नसबंदी हेतु 400 रु० प्रति लाभुक दिया जाना है। महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के लिए उत्प्रेरक स्वयं लाभुक रिश्तेदार अथवा कोई भी सरकारी एवं गैर- सरकारी व्यक्ति हो सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment