पाकुड़(झारखंड) : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गैस एजेंसी के प्रतिनिधि एवं पेट्रोल पंप के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त श्री कुमार ने बैठक में गैस एजेंसियों से जिले में कुल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभुक है, उसका डेटा तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सिलेंडर का वजन 29 केजी से 30 केजी के बीच होना चाहिए, इसे सुनिश्चित करें। कोई भी व्यवसाय प्रतिष्ठान ठेला भेंडर, मिठाई दुकान 14.2 केजी वाले घरेलू सिलेंडर गैस का उपयोग नहीं करेंगे, नहीं तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जो लाभुक गैस कनेक्शन के बाद अभी तक कोई रिफिल नहीं लिए है, उन्हें 15 दिनों के अंदर गैस वितरक के यहां ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
सुरक्षा मानकों की पूरी अनुपालन सुनिश्चित करे
साथ ही पेट्रोल पंप के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि पेट्रोल में मिलावट नहीं होने चाहिए। ऐसे कोई शिकायत नहीं आने चाहिए। पेट्रोल पंप के पास शौचालय की व्यवस्था एवं सीसीटीवी जरूर लगा होना चाहिए।उपायुक्त द्वारा सभी एजेंसी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो फ्यूल के बैनर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा मानकों की पूरी अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।