पाकुड़(झारखंड):हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुरसाडीह मुख्य सड़क स्थित तालाब किनारे एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तुरसाडीह गांव में एक 17 वर्षीय युवक का शव को गांव के ही कुछ महिलाओ ने देखा ।बताया जाता है की महिलाये सुबह सुबह धान रोपनी करने खेत जा रही थी। शव को देखते ही हो हल्ला होने लगा।देखते ही देखते लोगो का जमावड़ा होने लगा ।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
उपस्थित लोगो ने तलाब किनारे पड़े शव की पहचान गांव का ही अर्जुन यादव के पुत्र रूपेश यादव के रूप में किया तथा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।शव मिलने की सुचना ग्रामीणों ने हिरणपुर थाना पुलिस को भी दी ।सुचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे। शव को देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हाईवा गाड़ी में उपचालक का कार्य करता था। मृतक के गले मे गमछा बंधा हुआ था । इधर सूचना मिलते ही थाना के एएसआई साधन कर्मकार, हरे कृष्ण यादव घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया । मामले कोए लेकर पुलिस जांच में जुट गई ।
क्या कहते है थाना प्रभारी
इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया की शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है । मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताया गया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।