साल्हेवारा से 15 किलोमिटर दुर ग्राम स्थित शासकीय हाईस्कूल सरईपतेरा पंहुचे
छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट
साल्हेवारा(छत्तीसगढ़):जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी दिवेदी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार डरसेना के साल्हेवारा से 15 किलोमिटर दुर ग्राम मे शासकीय हाईस्कूल सरईपतेरा जिला खैरागढ़ पहुचे।वंहा स्कूल के बच्चो के साथ गुरू पुर्णीमा कार्यक्रम में शामिल हुए।सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पुजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात संस्था के प्रमुख के द्वारा DEO एवं BEO का भव्य स्वागत किया गया। उपरांत गुरू पुर्णीमा के अवसर पर DEO के द्वारा बच्चों को गुरू के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सरईपतेरा स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन संस्था के प्राचार्य दयाल सिह धुर्वे के द्वारा किया गया।