---Advertisement---

नये भवन में पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य करने का मिलेगा वातावरण:एसपी

On: Friday, July 11, 2025 11:48 PM
---Advertisement---

साहेबगंज(झारखंड): जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन परिसर में नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर भवन का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह कार्यालय पुलिस प्रशासन के कामकाज को और अधिक सुगम, पारदर्शी और प्रभावशाली बनाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सेवा में यह नया भवन मील का पत्थर साबित होगा।

भवन निर्माण कार्य के गुणवत्ता की सराहना

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि नए कार्यालय भवन से पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य करने का वातावरण मिलेगा। जिससे कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में अधिक कुशलता आएगी। उन्होंने भवन निर्माण कार्य के  गुणवत्ता का सराहना की और इसके सफल निर्माण के लिए सभी संबंधित विभागों को धन्यवाद दिया।केंद्रीय झामुमो सचिव-सह-प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार जनता की सुरक्षा और प्रशासनिक मजबूती को लेकर निरंतर प्रयासरत है। यह भवन उसी का एक उदाहरण है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment