अभियुक्त तबरेज आलम गिरफ्तार
पुलिस की सतर्कता, त्वरित अनुसंधान व तकनीकी सहायता से सुलझाया गया जघन्य हत्या कांड की गुत्थी
पलामू(झारखंड):पुलिस की सतर्कता, त्वरित अनुसंधान व तकनीकी सहायता से जघन्य हत्या कांड सुलझाया गया। ताबिश हत्या काण्ड को लेकर पलामू पुलिस ने प्रेस कांफ्रेस कर उपरोक्त जानकारी दी है। जानकारी देते हुए पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया की बीते 08.जुलाई को प्रातः सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना हुसैनाबाद क्षेत्र के जपला धरहारा स्थित नहर में एक शव पड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हुसैनाबाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। स्थानीय लोगों से सत्यापन उपरांत मृतक की पहचान ताबिश अंसारी पिता अकिल अहमद साकिम जपला धरहरा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू के रूप में की गई।घटना को लेकर हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 175/2025 धारा 103(1)/238 BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।पुलिस अधीक्षक श्रीमती रमेशन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद एस. मो. याकुब के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई आरंभ की गई।
पुरानी रंजिश को लेकर बनाया था हत्या की योजना
बताया की पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक ताबिश अंसारी मुहर्रम के दिन अपने मित्र अजहरूद्दीन से विनय जनरल स्टोर जाने की बात कहकर अभियुक्त तबरेज आलम के साथ निकला था। परंतु वापस नहीं लौटा। बाद में तबरेज द्वारा ताबिश का मोबाइल उसके घर पहुंचा दिया गया। जिससे संदेह और गहराया।तकनीकी साक्ष्य, घटनाक्रम की बारीकी से विवेचना, गुप्त सूचना और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक और अभियुक्त साथ में कार्यरत थे। ताबिश के कारण तबरेज की नौकरी छूट गई थी। ताबिश के पास अभियुक्त की कुछ राशि बकाया थी। इसी पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्त ने ताबिश की हत्या की योजना बनाई।पुलिस के अनुसंधान के अनुसार 06 जुलाई को अभियुक्त तबरेज आलम ने ताबिश को नशे का इंजेक्शन देकर बेसुध किया। फिर पट्टी से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी:
बताया की पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त गम्हरिया निवासी 27 वर्षीय तबरेज आलम पिता अशफाक आलम को गिरफ्तार कर ली है।पुलिस जांच के दौरान केटामाइन का खाली वायल (1सीसी),नीडल कैप 2 पीस, फटा हुआ सिरिंज का रैपर,अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फ़ोन बरामद है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में अभियुक्त प्रस्तुत क्र जेल भेज दिया गया।
छापामारी दल में थे शामिल
छापेमारी दल में एस.मो.याकुब (भा.पु.से.), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद,सोनू कुमार चौधरी (पु.नि. सह थाना प्रभारी हुसैनाबाद),सौरभ चौबे( पु.अ.नि. थाना हुसैनाबाद), मुकेश सिंह( पु.अ.नि. थाना हुसैनाबाद),कमल किशोर पाण्डेय (पु.अ.नि. थाना हुसैनाबाद) ,रमन यादव( पु.अ.नि. थाना हुसैनाबाद) तथा हुसैनाबाद थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
