नवजात शिशु का जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर किया वितरण
पाकुड़(झारखंड): उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचकर निरिक्षण किया।इस क्रम में प्रसव उपरांत वाले नवजात शिशु एवं धात्री महिलाओं के बीच जॉनसन बेबी किट का वितरण किया। उपायुक्त ने उसी क्षण नवजात शिशुओ का जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर उसका वितरण किया। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि अब से सभी नवजातों के लिए अस्पताल से छुट्टी के समय ही जन्म प्रमाण पत्र देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इससे पहले सर्टिफिकेट को बनाने में विलंब होता था और लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता था।ऐसी प्रवृतियों से निजात दिलाने का कार्य उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है,स्थानीय लोग उपायुक्त द्वारा की गई कार्य को प्रशंसनीय बता रहे है।