---Advertisement---

डिजिटल क्रॉप सर्वे  हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

On: Thursday, July 10, 2025 12:52 AM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):आत्मा सभागार में बुधवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे  हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया I प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक, आत्मा के  प्रमोद एक्का द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I प्रशिक्षण में जिला के सभी प्रखंडों में कार्यरत प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों ने भाग लिया I

डिजिटल सर्वे की दी गई जानकारी

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य खेत में लगे फसलों का डिजिटल  रूप में सर्वे करना है I ताकि दिए गए योजना का अच्छे से क्रियान्वयन हो सके एवं  समय की बचत हो I साथ ही आच्छादन का सटीक प्रतिवेदन एवं एकीकृत एमएसपी  का निर्धारण किया जा सके I विदित हो कि डिजिटल क्रॉप सर्वे  तकनीकी, रिमोट सेंसिंग एवं ए.आई. के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर सही समय और सटीक जगह की जानकारी देता है I इसके माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, केसीसी,पीएम किसान एवं ई-नाम  के किसानों का सही डाटा की जानकारी एवं किसानों को उक्त योजना का सही लाभ प्रदान करने में लाभकारी होगा I

किसानों को मिल सके योजना का लाभ

उप परियोजना निदेशक, आत्मा के द्वारा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को बताया गया कि उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन करने हेतु प्रखंड स्तर पर कृषक मित्रों को सर्वेयर का प्रशिक्षण दिया जाना है I ताकि योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को मिल सके I पंजीकृत कृषक मित्रों के अलावा पंचायत स्तरीय जागरूक युवा कृषक जिसके पास एंड्राइड मोबाइल  हो तथा   मोबाईल चलाने में दक्षता प्राप्त हो, वे भी सर्वेयर के रूप में कार्य कर सकते है I इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का प्रावधान है I प्रशिक्षण में जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, बीटीएम,एटीएम एवं आत्मा साहेबगंज के कर्मचारियों ने भाग लिया I

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment