साहिबगंज(झारखंड): राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) राँची के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अखिल कुमार के मार्गदर्शन में साहेबगंज जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान का उद्देश्य जिले में दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिलाना है, ताकि कोई भी दिव्यांग बच्चा सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि यह अभियान 06 जुलाई, 2025 से 20 जुलाई, 2025 तक चलेगा। उन्होंने पारा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांवों और प्रखंडों में जाकर दिव्यांग बच्चों की पहचान करें और उन्हें प्रमाण पत्र, उपकरण, शिक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें।
दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष अभियान शुरू

By NEWS SPDi7
On: Wednesday, July 9, 2025 12:38 AM

---Advertisement---