---Advertisement---

मतदाता सूची की पारदर्शिता हेतु अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

On: Wednesday, July 9, 2025 12:07 AM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची की तैयारी एवं संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा सुधार लाने के उद्देश्य से मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में आयोग के निर्देशों के आलोक में यह जानकारी दी गई कि मतदाता सूची की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट्स(बीएलएएस) की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है। इससे मतदाता सूची के संधारण में सभी पक्षों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी।अपर समाहर्ता श्री भगत ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अनुरोध करते हुए कहा है की  उनके जिला अध्यक्ष व सचिव आगामी बैठक में ससमय भाग लेकर बूथ लेवल एजेंट्स(बीएलएएस) की नियुक्ति की प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।बैठक में  अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी से आग्रह किया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment