---Advertisement---

नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम में बीएलओ को दिया गया तकनीकी एवं प्रक्रियागत जानकारी

On: Tuesday, July 8, 2025 11:53 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड):भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नेशनल बूथ लेवल ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार  को 02-बोरियो (अनु0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र के तहत बोरियो प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 68 से 100 तक के बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज के सभा कक्ष में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज -सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियो-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नागेश्वर साव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिला प्रशासन द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगठित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु बीएलओ को आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियागत जानकारी प्रदान करना था।

प्रशिक्षण में बीएलओ दिया गया मार्गदर्शन

म्य्ख्य रूप से बीएलओ को मतदाता सूची का पुनरीक्षण,नामांकन में सुधार की प्रक्रिया,मतदाता सूची में स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित सुधार,मृत/दोहराव मतदाताओं की पहचान,दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं,ई-ईपिक (ई ईपिक) डाउनलोड प्रक्रिया,निर्वाचन से संबंधित तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।मौके पर प्रशिक्षण टीम द्वारा बीएलओ की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया एवं उन्हें आगामी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment