
साहिबगंज (साहिबगंज): शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बना चुकी शहर के बंगाली टोला स्थित ज्ञान कोष क्लासेस ने सोमवार को अपनी प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस विशेष अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक जगत के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त सतीश चन्द्रा , विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर व फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर डिजिटल ज्ञान कोष लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया गया।बताया गया है की यह डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री, पाठ्यक्रम आधारित नोट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उत्कृष्ट संसाधन प्रदान करेगी। यह पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी पहल मानी जा रही है।समारोह के दौरान मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों – सत्यम यादव, केशव गुप्ता,तुषार कुमार ,अमन कुमार, सवेरा कुमारी, डोली कुमारी, रागिनी कुमारी ,खुशी कुमारी और पायल कुमारी को सम्मानित भी किया गया। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।संस्था के निदेशक गौरव ने बताया कि संस्था के माध्यम से निम्नलिखित शैक्षणिक सेवाएं दी जा रही हैं।जिसमे कक्षा 9वीं एवं 10वीं सभी स्कूलों और बोर्ड तथा कक्षा 11वीं, 12वीं, B.A. एवं M.A.प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, सरकारी नौकरियों के लिए विशेष कोर्स की व्यवस्था है ।कार्यक्रम शैक्षणिक एवं सामाजिक वातावरण में बेहद सकारात्मक रूप से संपन्न हुआ। अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे जिले के शैक्षणिक विकास के लिए प्रेरणास्रोत बताया.संस्थान के फाउंडेशन सूरज कुमार, गौरव एवं फैकल्टी सन्तु अनंत कुमार के द्वारा विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन दिया गया।
