---Advertisement---

प्रतिभा सम्मान समारोह में पी.वाई.जे.हाई स्कूलसरकंडा के 100 विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

On: Tuesday, July 8, 2025 1:34 AM
---Advertisement---

राजमहल(झारखंड):जैक  द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं  को  सोमबार के दिन राजमहल प्रखंड के प्र. योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय, सरकंडा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 के अंतर्गत सम्मानित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में लगभग 100 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।गौरतलब है कि इस स्कूल के दो छात्रों ने जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है । जो विद्यालय और क्षेत्र दोनों के लिए गर्व की बात है। यह स्कूल लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता में आगे रहा है ।लगभग हर वर्ष इस स्कूल के छात्र या छात्रा जिला टॉप टेन में जगह बनाते हैं  और ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद यह स्कूल दो बार जिला टॉपर भी दे चुका है।

स्कुल का नाम किया गौरवान्वित:

 वर्ष  2020 में जिला टॉपर रही प्रिया राज गुप्ता ने इस वर्ष NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक बार फिर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।इस दौरान  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की कोशिश करते रहो, हार मत मानो। वही कार्य करें,जिसमें आपकी सच्ची रुचि हो। माता-पिता के दबाव में आकर निर्णय न लें।इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य  रूपेश कुमार चौरेसिया ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सफल रूपरेखा तैयार करने में अपने सहायक शिक्षकों के साथ मिलकर पूरा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से हुआ। जिसे किया स्वाति चौरेसिया, ऋतिकानंद, नीतू रजक, लवली, बिंदु कुमारी और श्रेया कुमारी ने प्रस्तुत की। इनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।समारोह के अंत में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया और इस आयोजन को अपने जीवन की यादगार उपलब्धियों में शामिल बताया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment