---Advertisement---

श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

On: Monday, July 7, 2025 12:56 AM
---Advertisement---

सुल्तानगंज से भरत पोद्दार की रिपोर्ट  

सुल्तानगंज (बिहार):  जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी द्वारा आगामी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । जिसमे नमामि गंगे घाट पर किए जा रहे बेरिकेटिंग, साफ-सफाई, रंग-रोगन, मंच निर्माण कार्य का उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर कार्यपालक अभियंता जल संसाधन से फीडबैक लिया तथा तदनुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए।चौकी की नंबरिंग को लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी से फीड बैक लिया। अंचलाधिकारी सुलतानगंज ने बताया कि 8 जुलाई को इसका निविदा किया जाना है।

दुकानदारों को रेट चार्ट उपलब्ध कराया जाए:

    खाद्य सामग्री की रेट निर्धारण के संबंध में अंचल अधिकारी ने बताया की रेट का निर्धारण किया जा चुका है अनुमंडल पदाधिकारी सदर से इस पर अनुमोदन प्राप्त नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर अति शीघ्र दुकानदारों को रेट चार्ट उपलब्ध कराया जाए। दुकानदार रेट चार्ट  अपने दुकान के सामने में लगा के रखेंगे । जिससे कि कांवरियों को समानो का  मूल्य चुकाने में किसी तरह का परेशानी ना हो । कहा कि सामान की गुणवत्ता पर भी दुकानदार ध्यान देंगे और उसकी सूची भी रखेंगे, कौन सा चावल कितना दिया जाएगा।साथ ही बताया गया कि किसी होटल मालिक के द्वारा एक निर्धारित राशि पर काँवरियो को  भरपेट खिलाया जाता है। कोई प्लेट के आधार पर अपना दर निर्धारित रखता है।

नमामि गंगे का किया अवलोकन: 

 उन्होंने नमामि गंगे घाट पर बन रहे मंच का भी अवलोकन किया तथा जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।रेलवे की जमीन पर बन रहे जर्मन हैंगर का भी उन्होंने अवलोकन किया  तथा वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह को इसे अच्छी तरह सुसज्जित करने के निर्देश दिए।इस अवसर सुल्तानगंज नगर परिषद के सभापति राजेश कुमार गुड्डू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment