---Advertisement---

आरएएमपी योजना के अंतर्गत उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

On: Sunday, July 6, 2025 8:05 PM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट

खैरागढ़(छत्तीसगढ़): रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी) योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों तथा नए व्यवसाय प्रारंभ करने के इच्छुक युवाओं को बैंक अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करना है।श्री बघेल ने सुझाव दिया कि सभी विभागों एवं बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं की कॉमन दस्तावेज सूची एवं सरल प्रक्रिया गाइडलाइन तैयार की जाए। ताकि उद्यमियों को ऋण स्वीकृति में सुविधा हो सके।
सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू ने औद्योगिक नीति 2024-30, पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई योजनाओं के अंतर्गत प्रदत्त अनुदानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश जैन ने डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की आवश्यकता और उपयोगिता पर चर्चा की।

एसएचजी को 5.82 लाख रुपये ऋण स्वीकृत:

एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक उमेश तिवारी ने बताया कि स्व-सहायता समूहों को मुद्रा योजना के अंतर्गत आवंटित 300 लक्ष्यांक की पूर्ति के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और बैंकों के सहयोग की आवश्यकता है।एचडीएफसी बैंक द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह, खैरागढ़ को ₹5,82,919/- रुपये की ऋण स्वीकृति प्रदान की गई।

बैंक एवं विशेषज्ञों ने दिए सुझाव:

भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक बिरेन्द्र सिंह ने बैंक ऋण सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।राइस मिल संघ के अध्यक्ष असलम मेमन ने शासकीय अनुदान योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, जैविक खेती, टमाटर उत्पादन एवं फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।वंही सीए महोबिया ने उद्यमियों को सुझाव दिया कि वे आम धारणाओं के बजाय केवल बैंक और विभागीय अधिकारियों से प्राप्त प्रमाणिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

ये भी थे उपस्थित:

कार्यक्रम में पशुपालन, मछली पालन, कृषि, एनआरएलएम, एनयूएलएम, लीड बैंक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पीएमएफएमई योजना से जुड़े डीआरपी एवं जिले के अनेक उद्यमी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment