नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईया उपलब्ध
रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बनाया गया है जनऔषधि केंद्र
भागलपुर से भरत पोद्दार की रिपोर्ट
भागलपुर(बिहार):पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल अंतर्गत भागलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।रेल सूत्रों के अनुसार भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनऔषधि केंद्र बनाया जा रहा है । इस अवसर पर भागलपुर के क्षेत्रीय अधिकारी सहित अन्य रेलवे अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यात्रियों और स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।रेल की माने तो यह पहल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन के उपरांत बड़ी संख्या में लाभार्थी केंद्र से सेवाएं प्राप्त करते देखे गए।जानकारी के अनुसार रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत संचालित इस योजना के माध्यम से आम जनता को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां ब्रांडेड विकल्पों की तुलना में काफी कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्रों की स्थापना से यह योजना यात्रियों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों तक प्रभावी रूप से पहुँच रही है।इन दिनों मालदा रेल मंडल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य पहलों को समर्थन देने और सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
