---Advertisement---

मोहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक

On: Thursday, July 3, 2025 9:14 PM
---Advertisement---

भागलपुर (बिहार): जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कार्यालय कक्ष में मुहर्रम त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नगर आयुक्त शुभम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर अजय कुमार चौधरी सहित संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सदर द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र के मोहर्रम जुलूस मार्ग में किला घाट, विश्वविद्यालय भागलपुर से आशा नंदपुर, रेलवे ओवर ब्रिज से पंखा टोली होते हुए शाहजहांगी तक सड़क में कार्य करवाने की आवश्यकता है।

जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को तत्काल इस पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में लोग नंगे पांव चलते हैं। इसलिए सड़क पर कंकड़ पत्थर ना रहे इस पर ध्यान दिया जाए।मार्ग में कहीं भी अतिक्रमण न रहे, ठेला खोंचा सड़क के एक ही ओर लगे ताकि जुलूस को निकलने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने विद्युत विभाग को जुलूस मार्ग में पड़ने वाले विद्युत के लुज तार दिखवा लेने का निर्देश दिए। नगर निगम को रास्ते में पानी का टैंकर रखवाने तथा स्वास्थ विभाग को किला घाट और सहजांगी में एंबुलेंस की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया।
जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी से करवाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जुलूस के रूट के हर मार्ग में पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स लगाया जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment