- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रदान की गई पोषण किट
साहिबगंज(झारखण्ड): संयुक्त स्वास्थ्य भवन परिसर में निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत एक प्रेरणादायक पहल के तहत कुल 06 टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण किट का वितरण किया गया।कार्यक्रम में डॉ. किरण माला, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी- सह- प्रभारी जिला यक्ष्मा पदाधिकारी (डीटीओ) द्वारा मण्डरो, बोरियो व साहेबगंज प्रखंड के कुल 05 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। साथ ही अलोक लता टुडू, लिपिक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यालय, साहेबगंज द्वारा साहेबगंज प्रखंड के 01 टीबी मरीज को गोद लिया गया।निक्षय मित्रों द्वारा मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई। जो ईलाज की संपूर्ण अवधि तक प्रत्येक माह दी जाएगी। जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया जा सके।यह आयोजन समुदाय में टीबी रोग के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करता है तथा रोगियों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है।
ये भी उपस्थित थे:
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम समन्वयक (सहिया) सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम—सिंचन पाण्डेय, सोमनाथ साह, आदित्य कुमार, रंजन कुमार, अनिर्वान गोस्वामी, श्रीचंद साह, पीटर, कार्नलियुस सोरेन एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।