---Advertisement---

डायरिया से बचाव हेतु जिंक एवं ओआरएस वितरण कार्यक्रम का उपायुक्त ने किया शुभारंभ

On: Wednesday, July 2, 2025 4:54 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखण्ड): सदर अस्पताल में डायरिया से बचाव एवं जिंक और ओआरएस वितरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत बताया गया कि 1 जुलाई से 14 जुलाई तक जिंक एवं ओआरएस माह मनाया जाएगा। इस दौरान साहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव और घर-घर जाकर ओआरएस घोल और जिंक की गोलियों का वितरण करेंगे तथा लोगों को इसके उपयोग की विधि और महत्व की जानकारी देंगे।उपायुक्त श्री सती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डायरिया एक सामान्य लेकिन घातक बीमारी है।जिससे विशेषकर छोटे बच्चों में मृत्यु तक की संभावना हो सकती है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा या परिवार इस अभियान से वंचित न रह जाए।मौके पर सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, अस्पताल के अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment