---Advertisement---

जीविका दीदियों ने संभाला प्रखंड कार्यालयों की साफ-सफाई का कार्य

On: Wednesday, July 2, 2025 10:46 AM
---Advertisement---

भागलपुर से भरत पोद्दार की रिपोर्ट:
भागलपुर (बिहार): जीविका दीदियों के द्वारा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले के तीन प्रखंडों गोराडीह, गोपालपुर और नारायणपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार से साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं जिले के अन्य प्रखंडों में भी जीविका दीदियाँ यह कार्य जल्द शुरू कर देंगी।गोपालपुर में तीन जीविका दीदियाँ,जबकि गोराडीह एवं नारायणपुर में दो-दो जीविका दीदियाँ फिलहाल प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालेंगी। इस कार्य से जुड़ने से इन दीदियों को सीधा रोजगार प्राप्त हुआ है।

बिहार सरकार द्वारा हाल ही में लिये गए निर्णय के आलोक में प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य जीविका दीदियाँ शुरू करने जा रही हैं।सरकार के इस फैसले से न केवल प्रखंड कार्यालय को साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी बल्कि इससे बड़ी संख्या में जीविका दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।

स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर:

उल्लेखनीय है कि महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने की मांग उठाई है। महिलाओं की आवाज पर सरकार ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित किए हैं।जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि फिलहाल जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित नवगछिया एवं कहलगाँव स्थित अनुमंडल अस्पतालों के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालयों में जीविका दीदियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। इससे जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुल 97 दीदियों को रोजगार मिला है। साथ ही साथ अस्पताल परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने में मदद मिल रही है।वहीं अब जिले के सभी 16 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य शुरू किये जाने से कम से कम 80 जीविका दीदियों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। इस कार्य से स्थानीय स्तर पर जीविका दीदियों को रोजगार मिलने के साथ ही संकुल स्तरीय संघ की आय में भी वृद्धि होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment