
भागलपुर से भरत पोद्दार की रिपोर्ट
भागलपुर(बिहार) : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में मतदान केंद्र युक्तिकरण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि मतदान केंद्रों का सत्यापन कराया जा चुका है। 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र के लिए अलग मतदान केंद्र बनाया जा रहा है।लगभग 720 मतदान केंद्र इस लोकेशन में बनाए जाएंगे। 16 मतदान केंद्र को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी।कहा कि नए मतदान केंद्र के संबंध में यदि कोई दावा आपत्ति किन्ही को करना है तो,वे लिखित रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी को अपना प्रस्ताव उपलब्ध करा देंगे ताकि ससमय उसकी जांच करते हुए उस पर निर्णय लिया जा सके। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को पूर्णतया दुरुस्त करने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसमें सबों की सहभागिता अपेक्षित है।
बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचाया जा रहा है गणना प्रपत्र:
इसके साथ ही डॉ चौधरी ने 25 जून से चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 26 जुलाई 2025 तक चलेगा। 01 जनवरी 2003 के मतदाता सूची में जिनका नाम दर्ज है उन्हें किसी प्रकार का कोई साक्ष्य देने की जरूरत नहीं है।गणना प्रपत्र बीएलओ के द्वारा घर-घर पहुंचाया जा रहा है।जिस मतदाता का जन्म 1 जुलाई 1987 के पहले हुआ है,उसे अपना जन्म से संबंधित तथा जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है उन्हें अपना तथा अपने माता और पिता दोनों में से किसी एक का स्वअभिप्रमाणित दस्तावेजसंलग्न करना है। जिनका जन्म 2 दिसंबर 2004 के बाद हुआ है उन्हें अपना तथा अपने माता-पिता दोनों का स्वअभिप्रमाणित दस्तावेज साक्ष्य के रूप में संलग्न कराना है।गणना प्रपत्र मतदाता स्वयं भी voters.eci.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।