साहिबगंज(झारखंड): दुमका के विभिन्न कॉलेज एवं एमबीबीएस कोचिंग सेंटर दुमका के निर्देशक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में नवाचार एव को लेकर रविवार को मंडरो प्रखंड स्थित फोसिल्स पार्क एवं मोति झरना का शोध एवं शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस दौरान मोती झरना और फॉसिल्स पार्क में पाये जाने जीवाश्म सहित अन्य के बारे में जानकारी लिया गया।वही अध्ययन एवं शोध के लिए छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। वहि छात्र-छात्राओं को फॉसिल्स एवं राजमहल पहाड़ी के बारे में कॉलेज के भूवैज्ञानिक सह प्रोफेसर डॉ॰ रंजीत कुमार सिंह ने फॉसिल्स के महत्व एवं राजमहल पहाड़ी में पाये जाने जाने वाले प्रकृतिक वनस्पति एवं खनिज संपदा के बारे में जानकारी दी ।साथ ही प्रकृतिक पर्यावरण के बारे में भी बताया गया और इसे संरक्षण एवं सुरक्षित एवं संर्वधन के बारे में जानकारी दिया गया। इस क्रम में गाइड लक्ष्मण मुर्मू ने फॉसिल्स एवं फॉसिल्स पार्क में पाये जाने बाले जीवाश्मो के बारे में बिस्तार से जानकारी दी । वही रोचक जानकारी से छात्र-छात्राओं में अध्ययन करने की प्रेरणा बढ़ी ।उन लोगों ने इस जगह पर पुनः आने के लिए जिज्ञासा जताई और कुछ दिन में ही गोड्डा जिले से भी छात्र-छात्राओं कि आने कि संभावना जताई। कहा कि मंडरो फॉसिल्स पार्क को देश दुनिया के लिए रोचक एवं धरोहर के रुप में जाना जाता है ।फॉसिल्स पृथ्वी के रहस्य को बताने के लिए विद्यमान है । विद्यार्थीयों ने राजमहल पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाने वाले विश्व धरोहर स्थल का भ्रमण किया । साथ ही जिला प्रशासन और सरकार से राजमहल पहाड़ी क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र के रुप घोषित करने का अपील किया ।
—————
रिसर्च के महत्व को बताया :
MBBS Biology classes के निर्देशक सुनिल शर्मा ने Class 11th and 12th के विद्यार्थीयों को Fossil पार्क के Fossil के रिसर्च के महत्व को बताया । कोचिंग के Director ने बताया की विद्यार्थीयों को बेस्ट नॉलेज के लिए रिसर्च पर नवाचार शोध कराना चाहिए। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के निर्देशक सुनील कुमार शर्मा, साहिबगंज कॉलेज के भूवैज्ञानिक डॉ॰ रंजीत कुमार सिंह सहित मीत भगत, नविन कुमार, शिशिर कुमार, रहिश अंसारी, सुसाइड कुमार, दयानंद, जगत, रोशन, राहुल, नितु, तनुश्री, मुसकान व दर्जनों छात्र-छात्राए शामिल थे ।