
-जागरूकता कार्यक्रम मे लगभग 90 वाहन चालकों को दी गई समझाइस
-1 जुलाई से होगी यातायात नियम नहीं मानने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
राशिद जमाल सिद्दीकी रिपोर्ट
खैरागढ़(छत्तीसगढ़):पुलिस अधीक्षक के सी जी के निर्देशानुसार इनदिनों यातायात पुलिस एवं समस्त थाना /चौकी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओ से बचाव हेतु खैरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । रविवार को यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा इतवारी बाजार खैरागढ़ मे छोटी, बड़ी, मध्यम वाहन चालकों को वाहनों के दस्तावेजों को चेक किया गया ।वाहन चलाते समय वाहन का पूर्ण दस्तावेज जैसे वाहन का बीमा,ड्रायविंग लाइसेंस,PUC, फिटनेस, आरसी सहित समस्त दस्तावेजों को रखने समझाइस दिया गया ।साथ ही दुर्घटनाओ को रोकने व सडक दुर्घटना में मृत्युदर कमी लाने, घायलों की मदद, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी दी । इस क्रम में दोपहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट, चारपहिया मे सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने,राहवीर (गुड सेमेरिटन ), हिट एंड रन, दुर्घटना मे घायलो का नगद रहित इलाज के संबंध, आवारा मवेशियों को खुले मे न छोड़ने, विशेषकर मालवाहक मे यात्री परिवहन न करने आदि की विस्तार से जानकारी दी गई ।समस्त वाहनों मे दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे HSRP नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाइस दिया यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा ।निर्धारित मापदंड के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों को नियत धाराओं मे कार्यवाही कर लाइसेंस निलंबन की अधिकाधिक कार्यवाही संबंधित परिवहन विभाग को भेजकर की जायेगी । निरंतर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान रविवार को अंतिम रूप से सभी नागरिकों को समझाइश दी गई । बताया गया कि एक जुलाई के पश्चात यदि किसी भी वाहन चालक के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो, उन पर सख़्ती से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।