---Advertisement---

जनजातीय सशक्तिकरण की मिसाल बना सिंगारपुर

On: Sunday, June 29, 2025 7:51 PM
---Advertisement---

खैरागढ़ (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आज छुईखदान विकासखंड के ग्राम सिंगारपुर में लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया । कलेक्टर  इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर ने न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन को धरातल पर उतारा, बल्कि जनजातीय परिवारों के जीवन में आशा और विश्वास का नया संचार भी किया।शिविर के दौरान जनजातीय समाज के हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड दिए गए। इसके अतिरिक्त 12 लोगों को नया आधार कार्ड उपलब्ध कराया गया। वहीं एक हितग्राही को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हुआ।

25 आवेदन हुआ प्राप्त:

शिविर में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही परीक्षण कर संबंधित विभागों द्वारा त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सिकलसेल और एनीमिया जांच की भी व्यवस्था की गई, जिसके अंतर्गत 12 व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच की गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों व विभागीय अधिकारियों की तत्परता से ग्रामीणों को समस्याओं के त्वरित समाधान मिले, जिससे उनके चेहरों पर संतुष्टि की झलक साफ देखी गई। ग्रामीणों ने इस शिविर को शासन की योजनाओं से सीधे जुड़ने का प्रभावी माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से वंचित व जरूरतमंद लोगों तक वास्तविक लाभ पहुंचता है और यह सरकार के प्रति भरोसे को और मजबूत करता है।

ये थे उपस्थित:

इस आयोजन में जनपद सदस्य  रमला प्रेमलाल साहू, ठाकुरटोला के सरपंच नरेश धुर्वे, सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकुमार वर्मा, पंचगण मूकचंद नायक एवं रूपलाल मरकाम, ग्राम पटेल पवन मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ से रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकीकी रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment