---Advertisement---

खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन को लेकर जिलास्तरीय तैयारी हेतु जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

On: Sunday, June 29, 2025 2:31 PM
---Advertisement---

साहिबगंज(झारखंड)

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में खुदरा उत्पाद दुकानों के पुनः संचालन की तैयारी को लेकर साहिबगंज जिला प्रशासन ने गंभीरता से पहल की है। इस क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

किया गया गहन मूल्यांकन :

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले में संचालित कुल 54 देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट शराब दुकानों का 30 जून, 2025 तक स्टॉक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। साथ ही, वित्तीय अनियमितताओं, अपमिश्रण की जांच तथा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों की पृष्ठभूमि (प्राथमिकी, गंभीर आरोप, ब्लैकलिस्ट आदि) का भी गहन मूल्यांकन किया जाएगा।इसके अतिरिक्त वर्तमान एजेंसी द्वारा कर्मचारियों को वेतन भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि कार्यप्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

30 जून तक सौंपेंगे प्रतिवेदन:

इस कार्य हेतु विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निर्धारित दुकानों पर जाकर भौतिक जांच कर 30 जून अपराह्न 05:00 बजे तक उत्पाद अधीक्षक को अपनी जांच प्रतिवेदन सौंपेंगे। तत्पश्चात ये प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को समेकित रूप में प्रेषित किए जाएंगे।जिला प्रशासन द्वारा इस प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध रूप से संपन्न कराने की दिशा में सतत प्रयास जारी है।

ये भी थे उपस्थित :

मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल सदानंद महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, उत्पाद अधीक्षक जितेन्द्र कुमार समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment