साहिबगंज – नियमित टीकाकरण अन्तर्गत Zero Dose कार्यक्रम की समीक्षा बैठक उपायुक्त -सह- जिला दण्डाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला गोपनीय शाखा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले में नियमित टीकाकरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।जिसमे नियमित टीकाकरण अन्तर्गत Zero Dose कार्यक्रम की समीक्षा कर उपायुक्त श्री सती ने आवश्यक दिशा-निर्देश दी ।सभी प्रखंड में टीकाकरण शत-प्रतिशत ना होने पर आ रही समस्याओं की जानकारी ली।समीक्षा के उपरान्त कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक में सिविल सर्जन डॉo प्रवीण कुमार संथालिया, डीआरसीएचओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्कूल सब डिविजनल कोर्डिनेटर, जिला समन्वयक उपस्थित थे।
