---Advertisement---

पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन

On: Friday, June 27, 2025 7:15 PM
---Advertisement---

छुईखदान(छत्पांतीसगढ़)पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने छुईखदान में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला और उसे जनविरोधी करार दिया।कांग्रेस का मुख्य आरोप था कि छिंदारी बांध से पेयजल आपूर्ति के बावजूद छुईखदान शहर को पानी नहीं मिल रहा है। जिसे उन्होंने शहर के साथ धोखा बताया। इसके अलावा, छुईखदान से दनिया मार्ग परियोजना से प्रभावित 116 किसानों को मुआवजा नहीं मिलने पर भी कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया और इसे किसानों का अहित बताया।

कार्कोयक्रम को विधायक यशोदा वर्मा, नवाज खान ,लाल तारकेश्वर , शाह खुशरो    और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। सभा के बाद, बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली की शक्ल में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।  कांग्रेस के लोगो ने बेरीकेट तोड़ कर एसडीएम से मिले।   जिसमे गिरिराज किशोर दास ,वैष्णो संजय महोबिया मनराखन देवांगन. गुलशन तिवारी  अन्य समस्त कांग्रेसी नेता गण मौजूद थे।

छुई खदान छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment