78 मोटरसाइकिल चालको पर 33200 रुपये की जुर्माना
छत्तीसगढ़ से राशिद जमाल सिद्दीकी की रिपोर्ट:
खैरागढ़(छत्तीसगढ़):यातायात नियमो का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए केसीजी जिला यातायात पुलिस लगातार प्रयासरत है।इसके लिए अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियमो का पालन करने, हेलमेट लगाने सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है।इसके बावजूद नियमो का उल्लंघन कर मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट एवं तीन सवारी लेकर मोटरसाइकिल फर्राटेदार चलाते देखा जा सकता है।यातायात नियमो के सख्ती से पालन को लेकर यातायात पुलिस अब कारवाई में जुट गई है।बिना हेलमेट एवं तीन सवारी चालकों के ऊपर यातायात पुलिस केसीजी के द्वारा कुल 78 मोटर साइकिल चालको पर कारवाई करते हुए 33200 रुपया चालान काटा गया है। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की धारा128(A)/177 के तहत तीन सवारी पर कुल 29 प्रकरण सामन शुल्क 8700 रुपया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा194(घ) बिना हेलमेट में कुल 49 प्रकरण संबंध शुल्क 24500 रुपया, कल प्रकरण 78 समन शुल्क 33200 रुपया चालान काटी गई है।
उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कारवाई शुरू:

केसीसी पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा पिछले एक माह से जन जागरूकता अभियान को लेकर जगह-जगह कैंप कर मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमो का जानकारी दी गई। 1 जुलाई से यातायात नियम का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कारवाई की जा रही है।वाहन जांच के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।साथ ही मौके पर आमजनों से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने में सहयोग की अपील की जा रही थी।