अमीनाबाद में थाना प्रभारी ने संभाली कमान, पैदल गश्त और चेकिंग अभियान तेज
उत्तर प्रदेश – मोहर्रम से पहले उत्तर प्रदेश का लखनऊ पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए अमीनाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद अपनी टीम के साथ क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। वे लगातार गश्त कर रहे हैं तथा पैदल मार्च कर रहे हैं।पुलिस अराजक तत्वों पर लगाम कसने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही हैं। मोहर्रम को लेकर पुलिस असमाजिक तत्वों पर क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखी है । आपको बता दे की अमीनाबाद एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जिसमें कई संवेदनशील इलाके भी आते हैं। ऐसे में यहां का माहौल शांत बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। क्योंकि लखनऊ में बहुत ही धूमधाम से मोहर्रम मनाया जाता हैं।मौलवीगंज चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी ने पूरी पुलिस टीम के साथ अमीनाबाद साप्ताहिक बाजार का भी पैदल मार्च किया। यह बाजार दशकों से लगती आ रही है। निरीक्षण के दौरान, थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपनी दुकानें निर्धारित पट्टी के अंदर ही लगाएं। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।मुहर्रम को लेकर पुलिस विशेष रूप से अराजक तत्वों पर नजर गड़ाए हुए हैऔर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी लगातार निगरानी की जा रही है। थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद और उनकी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके। पुलिस की यह सक्रियता क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
लखनऊ से रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीक़ी की रिपोर्ट